सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो तथा एसडीओपी नरेंद्र पुजारी के मार्गदर्शन में तारा चौकी क्षेत्र में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त संदेश देना रहा।
सुबह से ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी के नेतृत्व में आयोजित इस दौड़ में पुलिस स्टाफ के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आसपास के स्कूलों के विद्यार्थी, ग्रामीण और शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सैकड़ों प्रतिभागियों की उपस्थिति में निकली यह दौड़ राष्ट्रीय एकता दिवस को सार्थक बनाती दिखी।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही, यातायात नियमों के पालन का संदेश देते हुए वाहन चालकों के बीच एक प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें प्रथम आने वाले चालक को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफल रहा।