Lokvichar.news



About Us

LokVichar News एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म हैजो निष्पक्षनिर्भीक और जन-सरोकारों पर आधारित पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हमारा उद्देश्य समाज की वास्तविक आवाज़ को सामने लानाजमीनी मुद्दों को प्रमुखता देना और हर पाठक तक सत्यप्रमाणिक और संतुलित जानकारी पहुँचाना है।

इस संस्था का संचालन हमर उत्थान सेवा समिति द्वारा किया जाता हैजो सामाजिक विकासपारदर्शिता और जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत पंजीकृत संगठन है। समिति का लक्ष्य हैसूचना के लोकतंत्रीकरण को मजबूत करना और समाज के हर वर्ग को विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराना।

हमारी विशेषताएँ

  • क्षेत्रीय से राष्ट्रीय मुद्दों तक सटीक और जिम्मेदार समाचार कवरेज
  • जमीनी रिपोर्टिंगसामाजिक समस्याओं और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर विशेष फोकस
  • तथ्य-जांच और दस्तावेज़-आधारित रिपोर्ट
  • शिक्षास्वास्थ्यग्रामीण विकासराजनीति और न्याय से जुड़े विषयों पर गहन विश्लेषण

हमारा उद्देश्य

LokVichar News का मूल लक्ष्य है

  • जनता की आवाज़ को मुख्यधारा में लाना
  • समाजशासन और प्रशासन के बीच सूचनाओं का सशक्त पुल बनाना
  • पारदर्शी और तथ्यपरक पत्रकारिता को बढ़ावा देना

हमारा वचन

हम तेज़ी से नहींसही खबरें देने में विश्वास रखते हैं।
हम किसी दबावप्रलोभन या पक्षपात के बिनाकेवल तथ्योंदस्तावेज़ों और सत्य के आधार पर पत्रकारिता करते हैं।

LokVichar News आपके विश्वास पर खरा उतरने और समाज की सही तस्वीर प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Lokvichar