सूरजपुर, 09 सितम्बर 2025 महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में बच्चों को प्रदत्त पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता एवं उपलब्धता का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही आंगनबाड़ी परिसर की स्वच्छता, बच्चों की उपस्थिति, खेल-आधारित शिक्षण व्यवस्था तथा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की जानकारी भी ली। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को निर्देशित किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से समय पर पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएं और केंद्र की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास की नींव हैं। अतः यहां दी जाने वाली सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि केंद्रों में पंजीकृत सभी बच्चों को समय पर पूरक पोषण आहार, टीकाकरण तथा अन्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही गर्भवती एवं धात्री माताओं को योजनाओं का लाभ समय पर मिले, इसके लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने ग्रामीणों से संवाद कर आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों को बच्चों की शिक्षा एवं पोषण संबंधी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जागरूक किया और कहा कि राज्य सरकार महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।