सूरजपुर , 24 जून 2025। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने एक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर, नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत थाना-चौकी प्रभारियों को सतत निगरानी और कठोर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में, थाना प्रेमनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सरसताल निवासी शशिभूषण दुबे सिरमिना-कोरबा की ओर से पैदल अपने घर लौट रहा है और उसके पास गांजा है।
सूचना की पुष्टि और आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेमनगर पुलिस तुरंत मौके पर रवाना हुई।पुलिस ने ग्राम सरसताल में घेराबंदी कर शशिभूषण दुबे, पिता सत्यदेव दुबे, उम्र 45 वर्ष, को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 4 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपये है।आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि जिले में नशा कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं है।