- सूरजपुर, 22 अप्रैल 2025:
हमर उत्थान सेवा समिति ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 13वीं बटालियन के जवान मनमोहन
सिंह, जो 11 जनवरी 2025 से बीजापुर के तारुड़ कैंप से लापता हैं, इनके
परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। सुरजपुर जिले के
प्रेमनगर विकास खंड ग्राम चन्दन नगर निवासी मनमोहन सिंह के लापता होने के तीन
महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे उनका परिवार आर्थिक और भावनात्मक
संकट में है।
हमर उत्थान सेवा समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति
में बताया कि जवान की पत्नी दीपा सिंह, दो मासूम बच्चे और कैंसर से पीड़ित
माता अत्यंत दयनीय स्थिति में हैं। समिति ने छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है कि जवान
की तलाश के लिए विशेष जांच दल SIT गठित किया जाए, इनकी गायब होने के पीछे कारणों की जांच हो और परिवार
को तत्काल वित्तीय सहायता व सुरक्षा प्रदान की जाए।
समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू ने कहा,
"हम शासन से अनुरोध करते हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जवान
को ढूंढा जाए और उनके परिवार को न्याय व सहायता मिले।"उन्होंने इस दिशा में
हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया
- सूरजपुर, 22 अप्रैल 2025: हमर उत्थान सेवा समिति ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 13वीं बटालियन के जवान मनमोहन सिंह, जो 11 जनवरी 2025 से बीजापुर के तारुड़ कैंप से लापता हैं, इनके परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। सुरजपुर जिले के प्रेमनगर विकास खंड ग्राम चन्दन नगर निवासी मनमोहन सिंह के लापता होने के तीन महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे उनका परिवार आर्थिक और भावनात्मक संकट में है।