हमर उत्थान सेवा समिति की पहल से प्रशासन सक्रिय, दोनो नल चालू
सुरजपुर। प्रेमनगर जनपद पंचायत के विंध्याचल ग्राम पंचायत में महीनों से बंद पड़े नलों की समस्या आखिरकार हल हो गई है। बड़का पारा में रूप कुमार के घर के पास खराब पड़ा नल तीन माह से जाम था और गणेश पंडाल के समीप बंधानों तथा दशमंतीया के घर के पास लगा नल दो माह से बंद था। ग्रामीण लगातार शिकायत करते रहे, लेकिन न पंचायत सचिव ने ध्यान दिया और न ही विभाग ने कोई सुधार कराया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग नदी, नालों और निजी बोरवेल के भरोसे थे। मामले ने स्थानीय लोगों को परेशान कर रखा था और पूर्व में सचिव राम सिंह से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण अविश्वास और बढ़ गया था।
इसी स्थिति को गंभीरता से उठाते हुए हमर उत्थान सेवा समिति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया और कई मीडिया संस्थानों के माध्यम से दोनों नलों की तत्काल मरम्मत की मांग की थी। खबर सामने आते ही इसका असर दिखाई दिया। प्रेमनगर जनपद पंचायत के सीईओ श्री टंडन ने मुद्दे को तुरंत संज्ञान में लिया और तकनीकी टीम भेजकर सोमवार को दोनों खराब नलों की मरम्मत कराई। नल ठीक होते ही मोहल्ले में राहत की सांस दिखी।
अब ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। बड़का पारा और आसपास के मोहल्लों के लोगों ने हमर उत्थान सेवा समिति का आभार जताते हुए कहा कि यदि समिति आवाज न उठाती तो उनकी समस्या शायद और लंबी खिंच जाती। ग्रामीणों ने समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी पहल और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से अब उन्हें रोजाना पानी की किल्लत और मशक्कत से राहत मिल गई है।