प्रेमनगर। विकासखंड प्रेमनगर के ग्राम तारकेश्वरपुर में करमा नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत तारकेश्वरपुर के स्कूल खेल मैदान में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में जनपद पंचायत क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के करमा दल शामिल हुए। मांदर की थाप और करमा गीतों की लय पर सजे-धजे कलाकारों ने मंच पर ऐसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने समूचे मैदान में उत्साह का संचार कर दिया। नर्तक दलों की वेशभूषा, समन्वय, गायन और वाद्य लय में आदिवासी परंपराओं की झलक देखने को मिली। निर्णायक मंडल ने नर्त्य प्रदर्शन, ताल-लय, वाद्य संचालन और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के आधार पर मूल्यांकन किया।

प्रतियोगिता में नगर पंचायत प्रेमनगर की दिल साय मरपाच्ची एवं टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। ग्राम पंचायत रिखी की देवसाय एवं साथी टीम द्वितीय स्थान पर रही, जबकि तृतीय स्थान के लिए गणेशपुर और बकालो की टीमों के बीच हुई टॉस प्रक्रिया में गणेशपुर विजेता घोषित हुआ। विजेता टीमों को क्रमशः 5100 रुपये एवं मांदर, 3100 रुपये एवं मिर्दंग सहित ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमनगर विधानसभा के विधायक भुलान सिंह मराबी ने कहा कि करमा पर्व आदिवासी संस्कृति और परंपराओं की अमूल्य धरोहर है, जिसे ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से संजोया और आगे बढ़ाया जा रहा है। मंच पर करमा प्रतियोगिता के अध्यक्ष सोनसाय नेम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष पुनिया राजवाड़े, जनपद सदस्य अमीन बाई, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिला बंजारा सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और ग्रामीण बड़े उत्साह से उपस्थित रहे।