सुरजपुर। छोटी सी पहल कभी-कभी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आती है। सुरजपुर जिले के ग्राम केदारपुर निवासी 70 वर्षीय लक्ष्मण पंडो को वर्षों बाद नया राशन कार्ड मिला है। उनकी पत्नी के निधन के बाद पुराना राशन कार्ड निरस्त हो गया था, जिसके कारण वे लंबे समय तक सरकारी खाद्यान्न से वंचित चल रहे थे।

बुजुर्ग अवस्था, कमर का झुक जाना और मजदूरी करने में असमर्थता ने लक्ष्मण पंडो की जिंदगी को बेहद कठिन बना दिया था। बेटी के साथ झोपड़ी में रह रहे इस परिवार को कई बार भोजन के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। वन अधिकार पट्टा उनके नाम होने के बावजूद उन्हें न पेंशन मिली और न ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ।

इसी बीच “हमर उत्थान सेवा समिति” ने उनकी दशा को गंभीरता से देखा। समिति ने त्वरित पहल करते हुए सभी दस्तावेज पूरे करवाए और जनपद पंचायत प्रेमनगर से समन्वय कर नया राशन कार्ड स्वीकृत कराया।

समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू स्वयं उनके घर पहुंचे और नया राशन कार्ड सौंपा। कार्ड हाथ में लेते ही लक्ष्मण पंडो की आंखें भर आईं। उन्होंने भावुक होकर कहा “अब मुझे भीख मांगने नहीं जाना पड़ेगा और ना ही भूखा सोना पड़ेगा। भगवान आप लोगों को खुश रखे।”

अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू ने कहा कि समिति का उद्देश्य यही है कि किसी भी जरूरतमंद को योजनाओं के लाभ से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने कहा “लक्ष्मण बाबा की खुशी हमें यह विश्वास दिलाती है कि संवेदनशीलता से किया गया छोटा प्रयास भी कई जीवनों में रोशनी ला सकता है।”

यह घटना केवल एक राशन कार्ड मिलने की नहीं, बल्कि समाज और प्रशासन के मिलकर काम करने पर उपेक्षित लोगों के जीवन में उम्मीद की नई किरण जगाने का प्रमाण है।