प्रेमनगर। सुरजपुर जिले के जनपद पंचायत प्रेमनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महोरा के खेखरा नाला मोहल्ला, बरगाहपारा में पिछले एक माह से बंद पड़े नल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिली है। मंगलू पण्डो के घर के पास स्थित नल लंबे समय से खराब था, जिसके कारण ग्रामीणों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत सचिव के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण समस्या पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही थी और महिलाओं तथा बुजुर्गों को दूर-दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था।

इसी बीच हमर उत्थान सेवा समिति ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से उठाते हुए जनपद पंचायत एवं संबंधित विभाग को अवगत कराया तथा नल की तत्काल मरम्मत की मांग की। समिति द्वारा उठाए गए मुद्दे का त्वरित प्रभाव देखने को मिला।

दिनांक 25 (मंगलवार) को जनपद पंचायत प्रेमनगर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) को तत्काल नल मरम्मत के निर्देश जारी किए। निर्देश मिलते ही विभाग के टेक्नीशियन मौके पर पहुँचे और नल की मरम्मत कर दी। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद नल से पानी पुनः संचालित हो गया है।

नल शुरू होते ही ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी लौट आई। ग्रामीणों ने हमर उत्थान सेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति की पहल से ही लंबे समय से बंद पड़ा नल फिर से शुरू हुआ है, जिससे उनकी बड़ी समस्या का समाधान हो गया है।

देखे ग्राउंड रिपोर्ट